एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के साथ समझौता किया है. इससे भारत में जल्द ही हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू होने की संभावना है. स्टारलिंक की तकनीक मौजूदा इंटरनेट सेवाओं से अलग है. यह पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थित 7000 सैटेलाइट का नेटवर्क उपयोग करता है, जो पृथ्वी से केवल 550 किलोमीटर दूर हैं. इससे इंटरनेट सेवा तेज़ और बेहतर होगी. स्टारलिंक पहले से ही 100 से अधिक देशों में सेवा दे रहा है और अब भारत में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है.