scorecardresearch

Elon Musk ने शुरू की आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस (AI) की नई कंपनी, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

एलन मस्क ने अपनी नई कंपनी ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस xAI लॉन्च कर दी है. इस कंपनी का उद्देश्य अंतरिक्ष की वास्तविक प्रकृति को समझने और उसे जानने का होगा. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, xAI कंपनी की टीम में ओपन AI, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग शामिल हैं.

Elon Musk has launched his new company Artificial Intelligence xAI. The objective of this company will be to understand and know the true nature of space. According to the company's website, the xAI company team includes people who have worked in Open AI, Google Research, Microsoft Research and Tesla.