scorecardresearch

किचन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एंट्री, अब AI पूरी करेगा खाने पीने की फरमाइश

इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में दुनिया में तेजी से बदलवा दिख रहा है. चाहे क्षेत्र कोई भी हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर जगह इस्तेमाल किया जाने लगा है. अब सिक्योरिटी और वेटर के अलावा किचन में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दस्तक हो चुकी है. यानी, आपको क्या पकाना है और क्या खाना है ये भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बता देगा. देखिए हमारी संवाददाता नीतू झा की ये रिपोर्ट देखिए.

In this era of internet and artificial intelligence, the world is changing rapidly. Irrespective of the field, Artificial Intelligence is being used everywhere. Now, apart from security and waiters, artificial intelligence has also entered the kitchen