scorecardresearch

Deepfake WhatsApp Fraud: भारत में पहली बार डीप फेक और AI का इस्तेमाल करते हुए हुआ फ्रॉड, जानिए क्या है पूरा मामला

भारत में पहली बार डीप फेक और AI का इस्तेमाल करते हुए फ्रॉड हुआ है. हो सकता है कि किसी दिन आपके पास व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आए. कॉल में कोई जाना पहचाना चेहरा नज़र आए. थोड़ी देर तक बातचीत के बाद जब आप निश्चिंत हो जाएं...तब आपसे मदद के नाम पर पैसे मांगे जाएं. लेकिन पैसे देने से पहले आपको ये बात याद रखनी होगी कि आप स्कैम के शिकार हो सकते हैं. क्योंकि फ़ोन पर नजर आ रहा चेहरा हो सकता है कि फ़र्ज़ी हो. AI तकनीक के जरिये ऐसे फ़र्ज़ी ऑडियो वीडियो बनाना आसान हो गया है जो असली लगते हैं. केरल में इसके ज़रिये ही एक शख़्स को 40 हज़ार रुपये का चूना लगाया गया है.

An online fraud using deep fake and AI has surfaced for the first time in India. Watch to know more.