scorecardresearch

Deepfake Scam: 'डीपफेक' से लुट गए 200 करोड़! जानिए कहां हुई ये घटना...क्या है पूरा मामला?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तरफ सहूलियत की सौगात है तो दूसरी तरफ इसके कई खतरे भी सामने आ रहे हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियों के फेक वीडियो देखे होंगे. AI और डीपफेक तकनीक से बनाए गए ये वीडियो बिल्कुल असली लगते हैं. ये अपने आप में बड़ी समस्या है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डीपफेक के जरिये ठगी भी की जा सकती है. किसी एक आदमी को ही नहीं बल्कि पूरी कंपनी को लूटा जा सकता है.

A fraud worth Rs 212 crore has been done by using deepfake technology in video conference calls in Hong Kong. The cases of fraud and crime are increasing rapidly through Artificial Intelligence. Watch the Video to Know More.