scorecardresearch

Fake Loan App पर Google का एक्शन, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

फेक लोन एप को लेकर गूगल ने बड़ी कार्रवाई की है. भारत सरकारी की ओर से सख्ती के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 2200 फर्जी लोन एप को डिलीट कर दिया है. संसद में वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड ने इस बात की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि, गूगल ने सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच 2200 फेक लोन एप को रिमूव किया है. इसके साथ ही गूगल ने प्ले स्टोर पर लोन ऐप्स को लेकर अपनी पॉलिसी भी अपडेट की है.

Google has taken major action regarding fake loan app. After strict action from the Government of India, Google has deleted about 2200 fake loan apps from the Play Store. Minister of State for Finance Bhagwat Kishanrao Karad shared this information in Parliament. He told that, Google has removed 2200 fake loan apps between September 2022 and August 2023. Along with this, Google has also updated its policy regarding loan apps on Play Store.