scorecardresearch

गूगल ने भारत में कई फीचर किए लॉन्च, अब आवाज के जरिए होगा Google Pay पर ट्रांज़ेक्शन

गूगल की तरफ़ से भारत में कई फ़ीचर लॉन्च किए गए. अब लोग गूगल पे पर ट्रांज़ेक्शन यानी लेन-देन की जानकारी आवाज़ के ज़रिए ही ले सकेंगे. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 'गूगल फ़ॉर इंडिया 2022' नाम के कार्यक्रम में इस फ़ीचर की शुरुआत की गई. इस दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद रहे. इसी कार्यक्रम में डिजिलॉकर की सुविधा भी शुरु की गई, जिसमें आधार और पैन समेत दूसरे डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं.

Many features were launched in India by Google. Now people will be able to get information about transactions on Google Pay through voice only. This feature was launched in a program named 'Google for India 2022' organized at Pragati Maidan in Delhi. During this, Google CEO Sundar Pichai was also present. In this program, the facility of DigiLocker was also started, in which other documents including Aadhaar and PAN can be saved.