AI टेक्नोलॉजी के ग़लत इस्तेमाल को लेकर अब गूगल भी सरकार का साथ देगी. इन दिनों डीपफ़ेक वीडियो के मामले ज़्यादा आ रहे हैं. लिहाजा कहा जा रहा है कि गूगल ने सरकार को उन तरीको के बारे में जानकारी दी है, जिसकी मदद से इस तरह के कंटेंट को कम और पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिल सकेगी.
Government is strict on misuse of AI technology, know more news related to technology.