आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर दुनिया तेजी से बढ़ रही है तो वहीं, इंटरनेट की दुनिया में अब अकीरा वायरस की दस्तक हो चुकी है. ये वायरस कंप्यूटर के डेटा को ब्लॉक कर देता है. फिर हैकर्स यूजर्स से फिरौती की भारी भरकम रकम मांगते हैं. लेकिन इस वायरस से इंटरनेट यूजर्स कैसे बच सकते हैं.
The Gurgaon police have alerted internet users of a new ransomware named ‘Akira’, which primarily targets computer systems running on Windows and Linux. The police said this virus spreads and accesses Windows and Linux-based computers and laptops through the internet and is found to be taking users’ personal data, and cybercriminals demand a ransom.