scorecardresearch

Gurugram की कंपनी ने तैयार किया देश का पहला स्वदेशी Surgical Robot

देश में मेडिकल क्रांति की दुनिया में एक नया नाम जुड़ गया है. रोबोटिक सर्जन का. देश में बना पूरी तरह स्वदेशी सर्जिकल रोबोट. इस रोबोट का नाम SSI मंत्रा है. करीब एक साल पहले इस रोबोट को राजीव गांधी कैंसर इन्सटीट्यूट में इन्स्टॉल किया गया है. दावा है कि तब से इसने 100 से ज्यादा सर्जरी की है और सब की सब सफल रही है. दावा ये भी है कि मौजूदा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम की तुलना में ये आधुनिक सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम ज्यादा प्रभावी और किफायती है.

देश में मेडिकल क्रांति की दुनिया में एक नया नाम जुड़ गया है. रोबोटिक सर्जन का. देश में बना पूरी तरह स्वदेशी सर्जिकल रोबोट. इस रोबोट का नाम SSI मंत्रा है. करीब एक साल पहले इस रोबोट को राजीव गांधी कैंसर इन्सटीट्यूट में इन्स्टॉल किया गया है. दावा है कि तब से इसने 100 से ज्यादा सर्जरी की है और सब की सब सफल रही है. दावा ये भी है कि मौजूदा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम की तुलना में ये आधुनिक सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम ज्यादा प्रभावी और किफायती है.