scorecardresearch

Soil Testing Device: अब 2 मिनट में पता लगेगी मिट्टी की गुणवत्ता, IIT Kanpur के प्रोफेसर ने बनाया अनोखा डिवाइस

आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) के केमिकल इंजीनियरिंग(Chemical Engineering) विभाग के प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह(Jayant Kumar Singh) ने किसानों(farmers) की सहूलियत के लिए भू परीक्षा-2 नाम का एक डिवाइस(Soil Testing Device) तैयार किया है, जिसकी मदद से किसान अपनी खेत की मिट्टी की जांच सिर्फ दो मिनट में कर पाएंगे. हालांकि ये डिवाइस अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे 2025 तक बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है.