scorecardresearch

Technology News: AI का सुपर पावर बनेगा भारत! चीन और अमेरिका को देगा टक्कर, जानिए

खबर AI के क्षेत्र में भारत के सुपरपॉवर ड्रीम की. भारत ने इस सपने को साकार करने के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं. वहीं दुनिया भी इस मामले में भारत की ताकत को पहचान रही है. ताजा मामला अमेरिका के AI दिग्गज सैम ऑल्टमैन का है, जो दो साल पहले तक अपने मुंह मियां मिट्ठू बने फिरते थे और भारत का मजाक उड़ा रहे थे..वही अब यह मानने को तैयार हैं कि भारत उन्हें इस क्षेत्र में टक्कर दे सकता है.