scorecardresearch

Indian Mobile Congress: शुक्रवार से होगी भारतीय मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को भारतीय मोबाइल कांग्रेस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 3 दिनों तक चलने वाला ये कार्यक्रम दिल्ली के भारतमंडपम में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को 100 '5G यूज केस लैब' सौंपेंगे. ये देश में 6G इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक बड़ा क़दम होगा.

Prime Minister Modi will inaugurate the Indian Mobile Congress conference on Friday. This program which will last for 3 days will be held in Bharat Mandapam, Delhi. During this period, the Prime Minister will hand over 100 '5G Use Case Labs' to educational institutions across the country. This will be a big step towards creating a 6G ecosystem in the country.