scorecardresearch

Infosys के सह-संस्थापक Nandan Nilekani IIT Bombay को देंगे 315 करोड़ रुपये, देखिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

इंफ़ोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने करोड़ों की रक़म दान करने का ऐलान किया. वो IIT बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये देंगे. नंदन नीलेकणि ने इसी संस्थान से साल 1978 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की थी. उनके मुताबिक़ इस जगह से उन्हें बहुत कुछ मिला. ऐसे में ये रक़म उन छात्रों के लिए मदद होगी, जो कल दुनिया को अलग स्तर पर ले जाएंगे.

Infosys co-founder Nandan Nilekani announced a donation of crores. He will give Rs 315 crore to IIT Bombay. Nandan Nilekani did electrical engineering from this institute in the year 1978.