इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के डीपफेक वीडियो का मामला सामने आया. हद ये हो गई कि ये वीडियो आपत्तिजनक थे. ऐसे में मेलोनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों के ख़िलाफ़ मानहानि का केस कर दिया और एक लाख यूरो यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से 91 लाख रु का हर्जाना मांगा. डीपफेक एक एडिटेड वीडियो होता है जिसमें किसी एक शख़्स के चेहरे को किसी दूसरे के चेहरे से बदल दिया जाता है.
In This Video, the case of deepfake video of Italian Prime Minister Giorgia Meloni came to light. It reached such an extent that these videos were objectionable. In such a situation, Meloni took immediate action and filed a defamation case against the two accused and sought damages of one lakh Euro.