scorecardresearch

Jobs layoffs: टेक इंडस्ट्री में आया भूचाल, दुनियाभर में इस साल 1 लाख से ज्यादा लोगों की छिन गई नौकरी

दुनियाभर की टेक्नोलॉजी कंपनियों में पिछले दो साल से शुरू हुआ छंटनी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस साल भी कई नामी-गिरामी IT कंपनियां अपने स्टाफ में कटौती कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेक इंडस्ट्री में इस साल जुलाई तक 1 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है.

The phase of layoffs that started in technology companies around the world last two years is not coming to an end. This year too, many well-known IT companies are reducing their staff.