जापान के ओसाका एक्सपो में तकनीक का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जहाँ कावासाकी द्वारा निर्मित एक रोबोट लाइन (शेर) प्रदर्शित किया गया. यह चार पैरों वाला रोबोट मुश्किल और ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चल सकता है, जहाँ सामान्य वाहनों का पहुँचना कठिन होता है. दावा है कि इस रोबोट की सवारी करके लोग प्रकृति के अनोखे संसार और दुर्लभ जगहों का अनुभव कर सकेंगे.