scorecardresearch

Lenovo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला Transparent Laptop, देखिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

स्पेन के बार्सिलोना में लेनोवो ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप मार्केट में पेश कर दिया है. जिसमें डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है. इसके साथ ही लैपटॉप में कीबोर्ड एरिया भी ट्रांस्पेरेंट रखा है. जिस पर Keys को लेजर से प्रोजेक्ट किया गया है. जिसमें बटन नहीं होंगे बल्कि, यूजर्स इसे स्केचपैड की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, ये लैपटॉप फिलहाल कॉन्सेप्ट है. और अभी ये खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है.

Lenovo has introduced the world's first transparent laptop in the market in Barcelona, Spain. In which the display can be seen through. Along with this, the keyboard area in the laptop has also been kept transparent. On which the keys have been projected with a laser. Which will not have buttons, rather, users will be able to use it like a sketchpad. However, this laptop is currently a concept. And it is not available for purchase right now.