scorecardresearch

भारत में जल्द शुरू होगी iPhone के Pro models की Manufacturing, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरें

चर्चा है कि, एपल भारत में iPhone प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग(iPhone Pro models manufacturing) जल्द शुरू कर सकता है. दरअसल, कंपनी iPhone के स्टैंडर्ड मॉडल्स को पहले ही भारत में मैन्युफैक्चर करती है. लेकिन चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बाद एपल ने फोन्स की असेंबलिंग को चीन(China) से बाहर दूसरे देशों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि, iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद भारत में प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी. इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु(Tamil Nadu) में अपनी फैक्ट्री में हजारों कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है.