माइक्रोसॉफ्ट ने एक अनूठा AI मॉडल पेश किया है. इसकी मदद से किसी भी टेक्स्ट को आवाज में कन्वर्ट किया जा सकता है. VALL-E नाम का माइक्रोसॉफ्ट का ये AI मॉडल किसी भी टेक्स्ट को सिर्फ 3 सेकेंट के गैप में पढ़ सकता है. इतना ही नहीं ये उस टेक्स्ट में इमोशनल टच भी दे सकता है. इसके अलावा VALL-E किसी की भी आवाज निकाल सकता है. फिलहाल कंपनी ने इसका एक सैंपल दिखाया है लेकिन इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है.
Microsoft has introduced a unique AI model. With its help, any text can be converted into voice. Microsoft's AI model named VALL-E can read any text in a gap of just 3 seconds. Not only this, it can also give an emotional touch to that text. Apart from this, VALL-E can extract the voice of anyone. At present, the company has shown a sample of it, but the work on this project is going on fast.