scorecardresearch

Mobile पर आने वाली कॉल में नंबर के साथ नाम भी दिखेगा, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

खबर है कि अब मोबाइल पर आने वाली कॉल में नंबर के साथ नाम भी लिखा आएगा. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि वो टेलीकॉम कंपनियों से बातचीत कर रही है, ऐसे में यूज़र्स को ये सुविधा इसी साल से मिल सकती है. अभी तक ट्रू-कॉलर से ही ऐसी जानकारी मिल पाती थी, लेकिन अब सीधे कंपनियां इसकी जानकारी देंगी. इससे लोग फर्ज़ीवाड़े के कम शिकार होंगे.

In This Video, There is news that now in calls coming on mobile, the name will also be written along with the number. Telecom Regulatory Authority of India has started preparations for this. It is being said that she is in talks with telecom companies.