scorecardresearch

New Pamban Bridge: हाईटेक इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है तमिलनाडु में बन रहा पंबन ब्रिज, देखें इसमें ऐसा क्या है

रेलवे की हाईटेक इंजीनियरिंग का नमूना अगर देखना हो तो तमिलनाडु में बन रहा पंबन ब्रिज इसका शानदार उदाहरण है. इस इंजीनियरिंग के नायाब नमूने को सितंबर 2021 में ही पूरा होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसके पूरा होने में देरी हो गई. ये रेलवे ब्रिज अपनी तरह का अनोखा होगा, जो समुद्र के उपर वर्टिकल लिफ्ट के रूप में बनाया जा रहा है. यही नहीं इस पुल का ऐसा डिजाइन बनाया गया है जिससे रेलवे की अप और डाउन दोनों लाइने गुजरेंगी. नए ब्रिज से पंबन और रामेश्वरम के बीच रेल यातायात ही नहीं बढ़ेगा बल्कि समय की भी बचत होगी. देखिए रिपोर्ट.

The Pamban bridge being built in Tamil Nadu is a great example of the hi-tech engineering of Indian railways. This is India's first vertical lift railway sea bridge. Watch this video to know more.