scorecardresearch

Solar-Powered EV Charging Station: अब सौर ऊर्जा से भी चार्ज होंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां, 3 लाख में तैयार हो जाएगा चार्जिंग स्टेशन... देखिए ये रिपोर्ट

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक ऐसे चार्जिंग स्टेशन बनाने पर काम हो रहा है जो सौर उर्जा से चलेगा. फिलहाल दिल्ली IIT ने इसका प्रोटोटाइप तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्लस्टर DRIVE के तहत तैयार किया गया है.

The demand for electric vehicles is increasing in the country. In such a situation, work is being done to build a charging station for electric vehicles which will run on solar energy. At present, Delhi IIT has prepared its prototype. This project has been prepared under the Science and Technology Cluster DRIVE of the Central Government.