इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब स्मार्टवॉच के 'गूगल वीयर OS' के लिए उपलब्ध हो गया है. अब गूगल वीयर ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टवॉच यूजर्स बिना स्मार्टफोन के वॉट्सऐप यूज कर पाएंगे. वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा,'अब आप नए वॉट्सऐप फॉर वेयर OS ऐप के साथ अपनी कलाई से वॉट्सऐप कर सकते हैं. 'गूगल वीयर OS से चलने वाली स्मार्टवॉच में ऐप इंस्टॉल और अकाउंट सेटअप करने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप यूज करने के लिए वॉच को फोन से कनेक्टेड नहीं रखना होगा.
Instant messaging app WhatsApp is now available for 'Google Wear OS' of Smartwatch. Now smartwatch users with Google Wear operating system will be able to use WhatsApp without a smartphone. Mark Zuckerberg, CEO of WhatsApp's parent company Meta, gave information about this.