प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दिल्ली में आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस से जुड़े एक ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक़ इस समिट में AI को लेकर संतुलन बनाने पर चर्चा की जाएगी. इसमें 29 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस दौरान भारत के एजेंडे में एआई का कृषि में इस्तेमाल और हर किसी तरह तक एआई की पहुंच मुख्य एजेंडा होगा.
Prime Minister Modi will inaugurate a global summit related to Artificial Intelligence in Delhi on Tuesday. According to Union Minister Ashwini Vaishnav, creating balance regarding AI will be discussed in this summit.