scorecardresearch

Punjab के स्कूलों में छात्रों को मिलेगी AI की ट्रेनिंग, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

पंजाब के स्कूलों में भी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को सेलेबस में शामिल किया जाएगा. प्रदेश के सीएम भगवंत मान ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि करीब 1 लाख छात्रों को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही इसे पढ़ाने के लिए लगभग 10 हज़ार शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Artificial Intelligence will also be included in the syllabus in the schools of Punjab. State CM Bhagwant Mann announced this. He said that about 1 lakh students will be given training in Artificial Intelligence. Besides, about 10 thousand teachers will also be given training to teach it.