scorecardresearch

Realme का '12 प्रो 5G' सीरीज भारत में लॉन्च, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी खबरें

टेक कंपनी रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन 'रियलमी 12 प्रो 5G सीरीज लॉन्च कर दिया है. पुणे में हुए लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज में दो मॉडल रियलमी 12 प्रो 5G और रियलमी 12 प्रो+ 5G पेश किए हैं दोनों ही स्मार्टफोन सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज कलर में उपलब्ध है. रियलमी के इस नए स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 26 हजार रुपये रखी गई है.

Tech company Realme has launched its new smartphone 'Realme 12 Pro 5G series. In the launching event held in Pune, the company has introduced two models in this smartphone series, Realme 12 Pro 5G and Realme 12 Pro + 5G. Both the smartphones are available in Submarine Blue and Navigator Beige colors. The starting price of this new smartphone of Realme has been kept at Rs 26 thousand.