Tombot नाम की कंपनी ने एक ऐसा रोबोटिक puppy बनाया है, जिसे डिमेंशिया और अल्जाइमर से पीड़ित बुजुर्गों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है... ये पपी ना सिर्फ बुजुर्गों का अकेलापन दूर करेगा.. बल्कि उनके साथ हमेशा मौजूद रहेगा. ये रोबोट बिल्कुल असली puppy की तरह दिखाता है.