scorecardresearch

जनवरी में Samsung लॉन्च करेगा Galaxy S24 की सीरीज, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी खबरें

सैमसंग अगले साल जनवरी में एक इवेंट करेगी. यह हर साल होने वाले इवेंट से पहले होगा. खबर है कि जनवरी के इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी 24 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दिए जाने की संभावना है.

Samsung will hold an event in January next year. This will happen before the event that happens every year. It is reported that the company can launch Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus and Galaxy 24 Ultra smartphones in the January event.