scorecardresearch

Semiconductor Chipsets: अब भारत में बनेंगे सेमीकंडक्टर चिपसेट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जानिए इसके फायदे

तकनीक, भारत के विकास का आधार बनती जा रही है. इसी दिशा में भारत ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने भारत में सेमीकंडक्टर चिपसेट प्लांट का ढांचा खड़ा करने की तैयारी कर ली है. गुड न्यूज़ ये है कि दिसम्बर 2024 तक पहली मेड इंडिया चिप बनकर तैयार हो जाएगी. अब इस चिप के बनने से आपको क्या फायदा. जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

Technology is becoming the basis of India's development. India has taken another important step in this direction. The government has made preparations to set up a structure for a semiconductor chipset plant in India.