scorecardresearch

Shakti Band For Women Sefety: मनचलों की अब खैर नहीं! महिला सुरक्षा के लिए 'शक्ति बैंड', हमला करने वाले को लगेगा 4 हजार वोल्ट का झटका

कानपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विकसित 'शक्ति बैंड' महिला सुरक्षा के लिए एक नवीन तकनीकी समाधान है। यह स्मार्ट वॉच जैसा दिखने वाला डिवाइस हमलावर को बिजली का झटका देकर अस्थायी रूप से अचेत कर सकता है। साथ ही, यह जीपीएस तकनीक के माध्यम से महिला की लाइव लोकेशन और आपातकालीन संदेश परिवार और पुलिस तक पहुंचाता है। ₹3000 की कीमत वाला यह उपकरण 70 घंटे तक चल सकता है और पानी में भी काम करता है।