अब आपको विज्ञान और innovation से जुड़ी एक तस्वीर दिखाते हैं. मुंबई के आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी में छात्र रोबोटिक्स के हुनर सीख रहे हैं. इन छात्रों ने रामू नाम के एक रोबोट का निर्माण किया है. खास बात ये है कि न्यूयॉर्क में हुए एक रोबोटिक्स कंपटिशन में रामू रोबोट को शोकेस किया गया. देखिए आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी लैब से जुड़े छात्र-छात्राओं की कामयाबी से जुड़ी ये शानदार तस्वीर
Now let us show you a picture related to science and innovation. Students are learning the skills of robotics at Aditya Birla World Academy in Mumbai. These students have created a robot named Ramu.