scorecardresearch

DGI Greater Noida के छात्रों ने एक बनाई कमाल की डिवाइस, मलबे में दबी जिदगियों का पता लगाना होगा आसान

भूकंप जैसी आपदा के दौरान मलबे में दबी ज़िदगियों का पता लगाना बेहद मुश्किल होता है कि आखिर किस हिस्से में कोई जिंदगी बची है. इस चुनौती से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा में एक संस्थान के छात्रों ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिससे एनडीआरएफ को किसी भी आपदा के वक्त इंसान या जानवर को बचाना और आसान हो पाएगा.

During a disaster like an earthquake, it is very difficult to find out the lives buried in the debris, in which part there is no life left. To deal with this challenge, the students of an institute in Greater Noida have made such a device, which will make it easier for the NDRF to save humans or animals during any disaster.