scorecardresearch

Humanoid Robot: सूरत में इंजीनियरिंग के 4 छात्रों ने बनाया ह्यूमनॉइड रोबोट, दिलाता है कोलकाता के रिक्शा की याद

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे चार स्टूडेंट्स ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है. जो कोलकाता के रिक्शा की याद दिलाता है. ये रोबोट दरअसल रिक्शा खींचता है. इस रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. संगम मिश्रा, शिवम मौर्या, शुभम मौर्या और शिवा सिंह मैकेनिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के छात्र हैं. कुछ अनोखा करने के जज्बे की वजह से उन्होंने ये रोबोट बनाया है. इसे तैयार करने में महज 30 हजार की लागत आई है. करीब एक महीने का वक्त लगा है.

Four students studying engineering have prepared such a robot. Which reminds me of the rickshaws of Kolkata. This robot actually pulls a rickshaw. The video of this robot is also going viral on social media.