scorecardresearch

सूरत पुलिस ने लॉन्च किया 'साइबर मित्र' AI चैटबॉट, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी खबरें

गुजरात में साइबर ठगी से निपटने के लिए सूरत पुलिस ने AI चैटबॉट लॉन्च किया है जिसका नाम Surat Cyber Mitra रखा गया है. सूरत पुलिस ने बताया कि AI Chatbot का मकसद सूरत को साइबर सेफ सिटी बनाना है. इस चैटबॉट से देशभर से कोई भी शख्स कनेक्ट हो सकता है. अगर कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड में अचानक फंस जाता है तो ये Chatbot तुरंत एक्शन लेने में मदद करता है साथ ही ये यूजर्स को कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर गाइड करता है.

To deal with cyber fraud in Gujarat, Surat Police has launched an AI chatbot which has been named Surat Cyber ​​Mitra. Surat Police said that the purpose of AI Chatbot is to make Surat a cyber safe city. Any person from across the country can connect with this chatbot. If a person suddenly gets trapped in cyber fraud, then this Chatbot helps in taking immediate action and also guides the users regarding the complaint registration process.