भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक का टाटा समूह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला है. टाटा समूह आईफोन बनाने के लिए एप्पल के साथ साझेदारी करने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगस्त 2023 तक इस डील को एप्पल के साथ फाइनल कर सकती है. अगर ऐसा है तो टाटा पहली ऐसी भारतीय कंपनी होगी, जो आईफोन बनाएगी. खबरों के मुताबिक टाटा समूह कर्नाटक में बनीविस्ट्रॉन कॉरपोरेशन की फैक्ट्री खरीद सकता है. इस फैक्ट्री की कीमत 60 करोड़ डॉलर से ज्यादा है. इसके साथ ही इस फैक्ट्री में कुल 10,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. इस फैक्ट्री में आईफोन 14 के मॉडल को एसेंबल करने का काम किया जा रहा है.
The Tata Group of one of India's prestigious companies is about to achieve a historic milestone. Tata group is going to partner with Apple to make iPhone. According to a report, the company can finalize this deal with Apple by August 2023. If so, Tata would be the first Indian company to make an iPhone. According to the news, Tata group can buy the factory of Banivistron Corporation in Karnataka. The cost of this factory is more than 600 million dollars. Along with this, a total of more than 10,000 employees work in this factory. In this factory, the work of assembling the model of iPhone 14 is being done.