टाटा ग्रुप अब भारत में ही आईफ़ोन बनाएगा. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ये बड़ी जानकारी दी. दरअसल टाटा ग्रुप के साथ ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन की कर्नाटक में लगी फ़ैक्ट्री के अधिग्रहण की डील को मंजूरी दे दी गई है. राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक अब टाटा ग्रुप ढाई साल के अंदर भारत के साथ-साथ विदेशों के लिए भी ऐपल के आईफोन बनाना शुरू कर देगा.
Tata Group will now make iPhones in India only. Union Minister of State for Electronics and Technology Rajiv Chandrashekhar gave this big information.