scorecardresearch

टाटा संस के चेयरमैन N. Chandrasekaran ने Chandrayaan-3 की सफलता के लिए की ISRO की तारीफ, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर ISRO की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि चंद्रमा की ओर एक साधारण नज़र भी इस बात की याद दिलाएगी कि एक राष्ट्र के रूप में हमने क्या हासिल किया. चंद्रशेखरन ने ये बातें दिल्ली में शुरु हुए बी-20 यानी बिज़नेस-20 समिट के दौरान कहीं. चंद्रेशखरन बी-20 समिट भारत के अध्यक्ष हैं. वहीं अपने संबोधन में उन्होंने AI और दूसरी तकनीकों का भी ज़िक्र किया और कहा कि इससे भारत में नौकरियां पैदा होंगी.

Tata Sons Chairman N. Chandrasekaran praised ISRO for the success of Chandrayaan-3. He said that even a simple glance at the moon will remind us of what we have achieved as a nation.