ट्रूकॉलर ने एक नया फ़ीचर लॉन्च किया. इसके जरिए ये पता चल जाएगा कि जो कॉल आई है, उसमें AI से तैयार फ़र्ज़ी वॉयस कॉल है या नहीं...अगर ऐसा है, तो कॉल ब्लॉक हो जाएगी. पिछले दिनों हुए AI से जुड़े स्कैम को देखते हुए ये फ़ीचर लाया गया है.
In This Video, Truecaller has launched a new feature. Through this feature, you will be able to know whether the call you received is a fake voice call generated by AI or not.