scorecardresearch

UP में हाईटेक हुई खेती, गन्ना किसान ड्रोन से कर रहे कीटनाशकों का छिड़काव

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अब खेती हाईटेक होने लगी है. गन्ना किसानों को अब ड्रोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि उनका काम आसानी से हो सके. इसके जरिए कीटनाशकों के छिड़काव में आसानी होती है और मैनपॉवर भी कम लगता है. अभी तक किसानों को 1 एकड़ में कीटनाशकों के छिड़काव में 3 से 4 घंटे लगा जाते थे. लेकिन ड्रोन के जरिए यह काम महज 12 से 15 मिनट में हो जाता है. खेती का ये हाईटेक तरीका किसानों को भी खूब पसंद आ रहा है क्योंकि उनकी मेहनत अब बेकार नहीं जाएगी. देखिए रिपोर्ट.

The farming in Uttar Pradesh's Shahjahanpur have turned hitech now. Sugarcane farmers are using drones to spray pesticides. Watch this report.