मोबाइल फोन में WhatsApp का इस्तेमाल आम है लेकिन इसके जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग के मामले भी लगातार सामने आते रहते हैं. इसे देखते हुए WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है जो फ्रॉड कॉल को साइलेंट कर देगा. साइलेंस अननोन कॉलर वाले फीचर के अलावा प्राइवेसी के लिए भी WhatsApp ने कुछ नये फीचर जोड़े हैं.
WhatsApp has come up with a new feature that will silence spam calls. Watch this video to know more.