खबर है कि वॉट्सऐप जल्द ही अब एक ऐसा फीचर लाएगी, जिसके जरिए मैसेज को पिन किया जा सकेगा. ये ठीक वैसे ही होगा, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर किसी ट्वीट को सबसे पहले दिखाने के लिए उसे पिन किया जाता है. अब यही सुविधा वॉट्सऐप पर भी मिलेगी.
There is news that WhatsApp will soon bring a feature through which messages can be pinned. This would be just like pinning a tweet to be shown first on social media platform X. Now this same facility will be available on WhatsApp also.