scorecardresearch
ट्रैवल

Travel: बीच से लेकर गुफाएं, घूमने के लिए ये हैं आंध्र प्रदेश की बेस्ट जगहें

Andhra Pradesh Tourist Attraction
1/8

Travel Destination: भारत के सबसे सुंदर राज्यों की बात आती है तो ज्यादातर लोग उत्तराखंड, हिमाचल और लद्दाख जैसे राज्यों का नाम लेंगे. ऐसे लोग इन राज्यों में ज्यादा गए हैं आंध्र प्रदेश की यात्रा अभी तक नहीं की है.

आंध्र प्रदेश भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. आंध्र प्रदेश में एक तरफ कुदरत के सुंदर नजारे हैं तो वहीं कई ऐतिहासिक जगहें भी हैं. आंध्र प्रदेश के समुद्री बीच देखकर तो आप हैरान रह जाएंगे.

आंध्र प्रदेश को घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्तूबर से मार्च का है. आंध्र प्रदेश में कई सारी जगहें हैं जिनको एक्सप्लोर किया जा सकता है. हम आपको आंध्र प्रदेश की चुनिंदा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार तो जरूर जाना चाहिए.

Araku Valley Andhra Pradesh
2/8

1. अरकू वैली
अरकू घाटी आंध्र प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. अरकू घाटी के पहाड़ और हरियाली इस जगह की सुंदरता को बयां करते हैं. विशाखापत्तनम से अरकू घाटी लगभग 115 किमी. की दूरी पर है.

अरकू घाटी में आदिवासी म्यूजियम, कॉफी म्यूजियम, बोर्रा गुफाएं, कतिकि वाटरफॉल्स, चपाराई वाटरफॉल और ताड़ीमाडा झरना को देख सकते हैं. अरकू घाटी में घूमते हुए आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा.

Gandikota Andhra Pradesh
3/8

2. गंडिकोटा
गंडिकोटा आंध्र प्रदेश की उन सुंदर जगहों में से एक है जो लोगों की नजरों से छिपी हुई हैं. गंडिकोटा में जाकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप भारत में है.

गंडिकोटा आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में जम्मलामडुगु से लगभग 15 किलोमीटर दूर पेन्नरु नदी के किनारे बसा एक गांव है. ये जगह अपने कैन्यन के लिए फेमस है.

गंडिकोटा कैन्यन को भारत का ग्रैंड कैन्यन भी कहा जाता है. अगर आप आंध्र प्रदेश को घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गंडिकोटा जरूर जाएं.

Horsley Hills Andhra Pradesh
4/8

3. हॉर्सिली हिल्स
आंध्र प्रदेश के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक हॉर्सिली हिल्स भी है. हॉर्सिली हिल्स चित्तूर जिले में मदनपल्ली शहर के पास में है. हॉर्सिली हिल्स का लोकल नाम एनुगु मल्लम्मा कोंडा है.

साल 1870 में कलेक्टर डब्ल्यू. डी. हार्सली के नाम पर इस हिल स्टेशन का नाम रखा गया. हॉर्सिली हिल्स से बेहद सुंदर नजारा दिखाई देता है. दोस्तों और फैमिली के साथ वेकेशन पर जाने के लिए हॉर्सिली हिल्स एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

Amaravati Andhra Pradesh
5/8

4. अमरावती
अमरावती आंध्र प्रदेश के सबसे पुराने शहरों में से एक है. इस जगह का नाम अमरेश्वर मंदिर के नाम पर पड़ा है. अमरावती कृष्णा नदी के किनारे बसा एक बेहद शानदार शहर है.

अमरावती में घूमने के लिए सबसे फेमस जगहों में अमरेश्वर मंदिर और अमरावती स्तूप है. इसके अलावा अमरावती में अमरावती म्यूजियम, अमरावती महाचैत्य, ध्यान बौद्ध स्टेच्यू, कालचक्र म्यूजियम और बापू संग्रहालय को देखा जा सकता है.

Belum Cave Andhra Pradesh
6/8

5. बेलुम गुफा
आंध्र प्रदेश को अच्छे-से एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो बेलुम गुफाओं को अपनी बकेट लिस्ट में जोड़ लीजिए. आंध्र प्रदेश की बेलुम गुफाओं को बेलुम गोहालू के नाम से जाना जाता है.

बेलुम गुफा को साल 1884 में डिस्कवर किया गया था. बाद में 1982-83 में एक जर्मन टीम ने इस गुफा के बारे में अच्छे-से पता किया. बेलुम केव लगभग 1 हजार साल पुरानी मानी जाती है. ये गुफा लगभग 3.5 किमी. लंबी है.

Srishailam Andhra Pradesh
7/8

6. श्रीशैलम
श्रीशैलम आंध्र प्रदेश का एक छोटा-सा शहर है. हैदराबाद से श्रीशैलम लगभग 200 किमी. की दूरी पर है.  श्रीशैलम में बेहद फेमस मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर है. ये मंदिर भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है.

श्रीशैलम में आप श्रीशैलम टाइगर रिजर्व में सफारी कर सकते हैं. इसके अलावा श्रीशैलम में आप अक्का महादेवी केव, पथाला गंगा और श्रीशैलम डैम जैसी जगहों को देख सकते हैं. बड़ी संख्या में लोग श्रीशैलम घूमने के लिए आते हैं.

Ananthagiri Hills
8/8

7. अनंतगिरी हिल्स
हैदराबाद से लगभग 90 किमी. दूर अनंतगिरी हिल्स है. आंध्र प्रदेश की ये जगह सैलानियों का मन मोह लेती है. अनंतगिरी में प्राचीन मंदिर और गुफाएं हैं. अनंतगिरी हिल्स से चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है. आंध्र प्रदेश जाएं तो इस जगह पर जाना ना भूलें.