scorecardresearch
ट्रैवल

New Year Tourist Destinations: कश्मीर से लेकर बनारस तक! नए साल पर खूब घूम रहे लोग, जानिए सैलानियों की फेवरेट डेस्टिनेशन

travel places in 2025
1/8

साल 2024 खत्म हो रहा है और 2025 शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग घूमने निकले हुए हैं. कुछ लोग बर्फ से गुलजार पहाड़ों की तरफ निकल गए हैं तो बड़ी संख्या में लोग धर्म नगरी भी जा रहे हैं.

New Year Tourist Places
2/8

कश्मीर से लेकर बनारस तक सैलानी ही सैलानी हैं. लोगों नए साल के जश्न में इन शानदार जगहों पर जा रहे हैं. कई जगहें तो लोगों की भीड़ से जाम हो गई है. मनाली-शिमला जैसी जगहों पर तो पहले से ही नए साल के जश्न का रंग दिखने लगा है.

नए साल पर घूमने के लिए लोगों की सबसे अच्छी डेस्टिनेशन कौन-सी है? लोग कहां जाना पसंद कर रहे हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.

Kashmir Travel Places
3/8

1. बर्फ से गुलजार कश्मीर
इस साल सबसे पहले कश्मीर में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. हाल ही में फिर से कश्मीर में लगातार दो दिन से स्नोफॉल हो रही है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और गुरेज जैसी जगहों पर बर्फ चादर की तरह बिछ गई है.

कश्मीर के काजीगुंड में तो रेल की पटरियों पर बर्फ बिछ गई है. इस जगह पर बर्फ के बीच ट्रेन चल रही है. इस ट्रेन की यात्रा का मजा लेने के लोग सैलानी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. सर्दियों में कश्मीर की इस ट्रेन यात्रा को जरूर करें.

Uttarakhand Travel Places
4/8

2. उत्तराखंड
नए साल के जश्न मनाने के लिए लोग सैलानी और श्रद्धालु उत्तराखंड का भी रूख कर रहे हैं. उत्तराखंड की कई जगहों पर बर्फबारी हुई है. कई सालों बाद इस साल पहली बार मसूरी में भी बर्फबारी हुई है. नए साल के लिए सैलानी नैनीताल, मसूरी और ऋषिकेश जा रहे हैं.

Manali Travel Places
5/8

3. मनाली
मौसम के इस बदले मिजाज के बीच नया साल मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. कश्मीर से लेकर मानाली तक सभी हिल स्टेशनों पर होटल लगभग फुल हो चुके हैं. मनाली में बर्फबारी भी खूब हुई है. लोग स्नोफॉल को देखन के लिए ही मनाली जा रहे हैं.

Goa Travel Places
6/8

4. गोवा में पार्टी
सिर्फ पहाड़ ही सैलानियो से गुलजार नहीं है. नया साल आते ही लोग गोवा का रूख करने लगते हैं. गोवा अपनी पार्टी लाइफ के लिए भी जाना जाता है. गोवा में भी बड़ी संख्या में लोग नए साल के जश्न के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं सुकून के पल बिताने के लिए गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचने वालों की भी अच्छी खासी तादाद है.

Jaisalmer Travel Places
7/8

5. रेत का संसार
नया साल दहलीज पर दस्तक देने को तैयार है. सपरिवार लोग घूमने के लिए देश के मशहूर पर्यटन स्थलों का रूख कर रहे हैं. अगर आप भी नए साल पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जैसलमेर भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 

यूं तो सालभर जैसलमेर में सैलानियों की रौनक नज़र आती है लेकिन नए साल के मौके पर यहां की रंगत भी निखर गई है. जैसलमेर में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां के किलों और रेत के टीलों पर घूमकर खूब आनंद ले रहे हैं.

Ayodhya Travel Places
8/8

6. राम नगरी में नया साल
नए साल के जश्न के साथ महाकुंभ के आयोजन ने धार्मिक पर्यटन को डबल डोज देने का काम किया है. एक ओर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या अयोध्या और वाराणसी पहुंचेगी. वहीं नए साल की शुभ शुरूआत के लिए भी लोग भगवान के धाम पहुंच रहे हैं. काशी, मथुरा और अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं.