scorecardresearch
ट्रैवल

Budget Foreign Trips For Indians: आईफोन से भी कम कीमत में इन देशों में कर सकते हैं घुमक्कड़ी, विदेश घूमने का सपना होगा पूरा, जल्द बनाएं प्लान

Budget Trips
1/8

Budget Foreign Trips For Indians: आजकल हर कोई आईफोन ले रहा है. कुछ लोग तो सोसाइटी में शो ऑफ करने के लिए आईफोन ले लेते हैं. आईफोन से भी कम कीमत में कई देशों को घूमा (International Trip) जा सकता है. विदेश में घूमने का सपना हर कोई देखता है. 

अगर आपके पास अच्छा फोन है. सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए आईफोन लेने की जरूरत नहीं है. उसकी जगह पर विदेश यात्रा पर निकल जाइए. आईफोन से भी कम कीमत में कहां घूम सकते है? इसका जवाब हम आपको दे देते हैं. आइए घूमने के लिए दुनिया के सबसे सस्ते कुछ देशों पर नजर डालते हैं.

Thailand Budget Trip
2/8

1. थाईलैंड
थाईलैंड (Thailand Travel) दुनिया के सबसे सुंदर देशों में से एक है. थाईलैंड हर किसी की इंटरनेशनल बकेट लिस्ट में होता है. भारतीयों के लिए थाईलैंड एक वीजा फ्री देश है. थाईलैंड में समुद्री बीच, खूबसूरत पहाड़, जंगल, झरने और बौद्ध मोनेस्ट्रीज भी हैं. भारतीयों के लिए थाईलैंड बेहद सस्ता देश है.

घूमने की जगहें
थाईलैंड में बैंकॉक (Thailand Travel Places) समेत कई शानदार शहर हैं. इस देश में रेलाय बीच, कोह फी की, बैंकॉक ग्रैंड पैलेस, संडे वॉकिंद स्ट्रीट समेत कई खूबसूरत जगहें हैं. कोह सुमई, फी फी आईलैंड और कोह ताओ जैसी मनमोहक जगह भी देखने लायक हैं.

कितना आएगा खर्च?
थाईलैंड में 7 दिन घूमने में 50 हजार रुपए से भी कम खर्च आएगा. इसमें आने-जाने की फ्लाइट और थाईलैंड में ठहरने का खर्चा भी शामिल रहेगा. फ्लाइट की बुकिंग काफी पहले से कर लेंगे तो ये खर्च और भी कम जाएगा.

Bali Budget Trip
3/8

2. बाली 
हर कोई सोचता है कि बाली घूमना महंगा है लेकिन ऐसा नहीं है. बाली (Bali Travel) इंडोनेशिया का एक प्रोविनेंस है. बाली अपने शानदार बीच, स्कूबा डाइविंग, हिंदू मंदिर हैं जिनको देख सकते हैं. बाली जाने के लिए इंडियंस को वीजा लेना पड़ेगा. बाली का वीजा लेने में लगभग 2400 रुपए का खर्च आएगा.

क्या घूमें?
पुरा बैसाकी मंदिर बाली की सबसे फेमस जगहों (Bali Travel Places) में से एक है. इसके अलावा तानाह लोट मंदिर भी एक शानदार जगह है. समुद्र किनारे स्थित इस मंदिर की खूबसूरती देखने लायक है. इसके अलावा बाली में माउंट बत्तूर, नुसा आइलैंड, बाली स्विंग और सेकुम्पुल वाटरफॉल भी देख सकते हैं.
  
कितना आएगा खर्च?
बाली में घूमने का खर्चा 30 हजार तक आएगा. इसमें फ्लाइट, होटल और वीजा भी शामिल है. बाली का वीजा 2500 रुपए से 3 हजार में मिल जाएगा. वहीं बाली में ठहरने के लिए होटल के अलावा हॉस्टल भी हैं जिनमें ठहर सकते हैं.

Vietnam Budget Trip
4/8

3. वियतनाम
वियतनाम (Vietnam Travel) दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक है. वियतनाम में खूबसूरत समुद्र तट, चूना पत्थर की गुफा और भी कई शानदार जगह है. इस देश की मुद्रा वियतनामी डोंग है जो काफी सस्ती है. भारत के 30 रुपए 10 हजार वियतनामी डोंग के बराबर होते हैं.

क्या करें?
वियतनाम (Vietnam Travel Places) अपनी सस्ती बीयर के लिए फेमस है. इसके अलावा हो ची मिन्ह, हनोई, होई अं, डा नंग और हालोंग बे जैसी शानदार जगहें हैं. वियतनाम में कुदरत की सुंदरता देखनी है तो हा गियांग, निन्ह बिन्ह और माई चौ चले जाइए. वियतनाम के स्पा भी काफी फेमस है.

कितना आएगा खर्च?
वियतनाम की 7 दिन की ट्रिप में लगभग 60 हजार रुपए का खर्च आएगा. दिल्ली से हो ची मिन्ह की टिकट लगभग 25 हजार रुपए की पड़ेगी. वीजा ऑन अराइवल (Vietnam Visa For Indians) के लिए 1500 रुपए देने पड़ते हैं. वियतनाम में घूमना ज्यादा महंगा नहीं है.

Dubai Budget Trip
5/8

4. दुबई
कम बजट वाले देशों में दुबई (Dubai Travel) भी शामिल है. दुबई भारतीयों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. दुबई की गगनचुंबी बिल्डिंग्स, आर्किटेक्चर और स्काइलाइन देखने लायक है. इस देश में रेगिस्तान के अलावा कई शानदार जगहें है.

क्या देखें?
दुबई की सबसे फेमस जगह बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa Dubai) है. इसके अलावा दुबई में डेजर्ट सफारी कर सकते हैं. दुबई का म्यूजियम ऑफ फ्यूचर भी देखने लायक है. ये आर्किटेक्चर का एक नायाब नमूना है. इसके अलावा दुबई में कई एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

कितना आएगा खर्च?
दुबई की 5-6 दिन की ट्रिप में लगभग 50-60 हजार का खर्चा आएगा. दुबई की फ्लाइट लगभग 20 हजार रुपए की होगी. इसके अलावा 2 हजार रुपए होटल, खाने में रोज 1 हजार रुपए और इतना ही ट्रांसपोर्ट पर खर्च होगा.

Sri Lanka Budget Trip
6/8

5. श्रीलंका
श्रीलंका दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले सबसे सस्ता देश है. श्रीलंका पहुंचना काफी आसान है. फ्लाइट लेकर कुछ ही घंटे में इस देश में पहुंच जाएंगे. श्रीलंका में घूमने (Srilanka Travel) के कई सारे ऑप्शन हैं. श्रीलंका में दुनिया भर से सैलानी आते हैं.

क्या घूमें?
श्रीलंका में घूमने वाली जगहों की भरमार है. यहां बीच, पहाड़ और म्यूजियम भी हैं. श्रीलंका में कैंडी लेक, सेंट क्लेयर्स वाटरफॉल,महियांगानया सोराबोरा, तवालंतेने और बम्बरकंद झरने को देखने जा सकते हैं. श्रीलंका जाएं तो यहां की एडम्स पीक जाना न भूलें

कितना आएगा खर्च?
श्रीलंका भारतीयों के लिए बहुत ज्यादा महंगा नहीं है. श्रीलंका की 3-4 दिन की ट्रिप में लगभग 25 हजार रुपए का खर्च आएगा. पहली बार इंटरनेशनल ट्रिप के लिए श्रीलंका एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

Nepal Budget Trip
7/8

6. नेपाल 
नेपाल (Nepal Travel) दुनिया के सबसे सुंदर देशों में से एक है. नेपाल के ज्यादातर हिस्से में पहाड़ ही पहाड़ है. इस वजह से भी ये देश खूबसूरत माना जाता है. नेपाल में माउंट एवरेस्ट जैसी शानदार जगह है. इसके अलावा काठमांडू और पोखरा जैसे खूबसूरत शहर हैं.

कहां घूमें?
नेपाल में काठमांडू से घूमने की शुरूआत कर सकते हैं. इस जगह को मंदिरों का शहर कहा जाता है. यहीं पर पशुपतिनाथ मंदिर है. इसके अलावा पोखरा, मारफांग, मुक्तिनाथ और मस्टैंग जैसी शानदार जगहें हैं.

कितना खर्चा?
भारतीयों के लिए नेपाल काफी सस्ती जगह है. नेपाल जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. नेपाल वाया रोड और फ्लाइट से जा सकते हैं. वाया रोड जाएंगे तो 7 दिन में 15 हजार से कम में नेपाल को घूम लेंगे. बाकी फ्लाइट से कुछ खर्चा बढ़ जाएगा. 

Malaysia Budget Trip
8/8

7. मलेशिया
पहाड़ और समुद्र दोनों एक जगह पर देखने हों तो मलेशिया (Malaysia Travel)  जाने का प्लान बना लीजिए. मलेशिया में दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं. इस देश में दुनिया में सबसे ज्यादा फूल पाए जाते हैं. 

कहां जाएं?
फूलों के इस देश में घूमने के लिए बहुत कुछ है. मलेशिया में (Malaysia Travel Places) कांगड़, सरवाक, पेट्रोनास, टावर, मेनारा केएल टावर और तिटिवांग्सा लेक गार्डन जैसी शानदार जगहें हैं. ये डेस्टिनेशन मलेशिया की बकेट लिस्ट में जरूर होने चाहिए.

कितना होगा खर्च?
मलेशिया में 7 दिन घूमने में कुल लगभग 50 हजार रुपए तक का खर्च आएगा. दिल्ली-कुआलाम्पुर की राउंट फ्लाइट का किराया लगभग 20 हजार तक पड़ेगा. इसके अलावा इंडियंस के लिए मलेशिया का वीजा फ्री है. बाकी रहने-खाने में 30 हजार से ज्यादा खर्च नहीं होंगे. तो अब देर किस बात की. जल्द बना लीजिए इस सस्ते देश में घूमने का प्लान.