scorecardresearch
ट्रैवल

Leh Manali High Mountain Passes: ये हैं मनाली-लेह रास्ते में पड़ने वाले बेहद ऊंचे माउंटेन पास, जानिए कैसे पहुंचें

Himalayan Mountain Passes
1/8

Leh Manali Mountain Passes: लद्दाख(Ladakh Trip) की यात्रा हर कोई करना चाहता है. बड़ी संख्या में सैलानी बाइक(Ladakh Bike Trip) से लद्दाख जाते हैं. बाइक और कार से लद्दाख जाने के लिए हिमाचल प्रदेश का रास्ता सबसे बढ़िया माना जाता है. मनाली से लेह(Leh Manali Travel) के रास्ता काफी कठिन माना जाता है लेकिन रास्ते में कई जगह ऐसी आती हैं जिनको आप हमेशा याद रखेंगे.

 

Gigh Altitude Mountain Passes
2/8

मनाली(Manali) हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और लेह(Leh Ladakh) लद्दाख की राजधानी है. मनाली से लेह की दूरी लगभग 500 किमी. है. मनाली-लेह(Manali Leh) की यात्रा के दौरान रास्ते में कई सारे झीलें तो हैं ही. इसके अलावा कुछ हिमालयी दर्रे(Himalayan Mountain Passes) भी हैं.

ये माउंटेन पास भारत के सबसे ऊंचाई पर स्थित माउंटेन पास में से एक हैं. मनाली से लेह जाएं तो इन हिमालयी दर्रों को देखने के लिए कुछ देर जरूर रुकें. आइए आज हम आपको मनाली-लेह के रास्ते में पड़ने वाले सभी माउंटेन पास के बारे में बताते हैं.

Rohtang Pass
3/8

1. रोहतांग पास
रोहतांग पास(Rohtang Pass) हिमाचल प्रदेश का बेहद खूबसूरत हिमालयी दर्रा है. रोहतांग पास को रोहतांग ला के नाम से भी जाना जाता है. रोहतांग ला(Rohtang La) समुद्र तल से 3,980 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. मनाली जाने वाले सैलानी रोहतांग पास जरूर जाते हैं. मनाली से रोहतांग पास सिर्फ 50 किमी. दूर है. 

मनाली से लेह जाएंगे तो सबसे पहले रोहतांग पास ही मिलता है. कुछ देर रोहतांग पास की सुंदरता देखने के लिए यहां जरूर रूकें. सैलानियों के लिए रोहतांग पास कुछ महीने के लिए ही खुलता है. सर्दियों में रोहतांग पास घूमने के लिए नहीं जा सकते हैं.

Baralacha La Pass
4/8

2. बारालाचा ला 
मनाली-लेह के रास्ते में रोहतांग पास(Rohtang Pass) के बाद बारालाचा पास मिलता है. बारालाचा पास(Baralacha La) मनाली-लेह के रास्ते में पड़ने वाली सबसे सुंदर जगहों में से एक है. बारालाचा ला(Baralacha Pass) भी हिमाचल प्रदेश में आता है. बारालाचा ला हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में पड़ता है. बारालाचा पास समुद्र तल से 4,850 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. 

बारालाचा पास मनाली से लगभग 150 किमी. की दूरी पर स्थित है. बारालाचा ला के पास में ही सूरज ताल है. बारालाचा पास में आप बिल्कुल करीब से बर्फ को देख पाएंगे. बारालाचा पास साल में 3-4 महीने के लिए खुला रहता है. गर्मी के मौसम में कई बार यहां बर्फबारी देखने को मिल जाती है. मौसम यहां बेहद ठंडा रहता है. चारों तरफ मनमोहक बर्फ से ढंके पहाड़ देखने को मिलते हैं.
 

Nakeela Pass Ladakh
5/8

3. नकीला पास
जब आप मनाली से लेह की यात्रा करेंगे तो लद्दाख में घुसते ही सबसे पहले नकीला पास(Nakeela Pass) मिलेगा. नकीला पास(Nakeela Pass Ladakh) लद्दाख के लेह जिले में आता है. नकीला पास लेह शहर(Leh Ladakh) से लगभग 214 किमी. दूर है. नकीला ला सरचू और पांग के बीच में पड़ता है समुद्र तल से नकीला पास की ऊंचाई 4,739 मीटर है. 

नकीला पास भी साल में कुछ महीनों के लिए खुलता है. गर्मियों में यहां आपको बर्फ नहीं मिलेगी लेकिन चारों तरफ लद्दाख के पहाड़ देखने को मिलेंगे. इन बंजर पहाड़ों को देखकर आप समझ जाएंगे कि आप लद्दाख में पहुंच चुके हैं. मनाली-लेह के रास्ते में आप कुछ देर के लिए यहां ठहर सकते हैं.

Lachulung La Pass
6/8

4. लाचुलुंग ला
लाचुलुंग लद्दाख का एक और हिमालयी पास है. लाचुलुंग मनाली-लेह के रास्ते में पड़ता है. लाचुंलुंग पास(Lachulung Pass Ladakh) समुद्र तल से 5,059 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. लाचुलुंग पास लेह को नुब्रा वैली से जोड़ता है. लाचुलुंग पास लेह शहर से लहभग 180 किमी. दूर है. 

लाचुलुंग दर्रा का रास्ता बहुत अच्छा नहीं है. यहां गाड़ी चलाते समय नजारों की तरफ ज्यादा ध्यान ना दें क्योंकि सावधानी हटने पर दुर्घटना पक्के में घट जाएगी. लाचुलुंग पास पर रुक कर आराम से यहां के सुंदर नजारों को देखिए. हालांकि, यहां इतनी तेज ठंडी हवाएं चलती हैं कि ज्यादा देर बाहर खड़े नहीं हो पाएंगे.

Tanglang La Pass
7/8

5. तांगलांग ला
मनाली-लेह के रास्ते में सबसे आखिर में तांगलांग ला(Tanglang La) हिमालयन पास मिलता है. तांगलांग ला पास(Tanglang La Pass) मनाली-लेह हाइवे पर पड़ने वाले सभी माउंटेन पास में से सबसे ऊंचाई पर स्थित है. तांगलांग ला से लेह लगभग 110 किमी. दूर है. 

तांगलांग ला दर्रा समुद्र तल से 5,328 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस दर्रे पर आकर लगेगा कि आप किसी और दुनिया में आ गए हों. तांगलांग में आपकी नजर जिस ओर पड़ेगी बर्फ से ढंके सुंदर पहाड़ देखने को मिलेंगे. तांगलांग पास लगभग 50 किमी. लंबा है. 50 किमी. का ये रास्ता पूरी तरह से पक्का है लेकिन रास्तें में काफी तीखे मोड़ हैं. अगर आपको ऐसी जगहों पर गाड़ी चलाने का अनुभव है तभी खुद गाड़ी चलाकर यहां आएं.

Mountain high Passes
8/8

जब आप मनाली से लेह की यात्रा करें या लेह से मनाली जाएं तो इन सभी ऊंचे-ऊंचे माउंटेन पास को देखना बिल्कुल ना भूलें. यहां आपको सुंदर नजारों के साथ रोमांच का भी अनुभव होगा.