scorecardresearch
ट्रैवल

Snowfall: पहाड़ी इलाकों में हो रही खूब बर्फबारी, सैलानियों से गुलजार पर्यटन स्थल, तस्वीरों में देखिए

पहाड़ों में बर्फबारी (Photo/PTI)
1/6

पहाड़ों इलाकों में बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में सर्दी सितम ढा रही है. पहाड़ों में तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे चला गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो गया है. क्रिसमस के मौके पर हो रही इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जिसके चलते पर्यटन स्थल तो सैलानियों से गुलजार हैं.

बर्फबारी से जाम (Photo/PTI)
2/6

आम दिनों के मुकाबले इन दिनों पहाड़ों पर पर्यटकों की भीड़ ज्यादा दिखाई दे रही है. सैलानियों की इसी भीड़ के कारण कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. करीब 1500 गाड़ियां बर्फबारी के कारण फंसी रहीं.

सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई (Photo/PTI)
3/6

अचानक शुरू हुई बर्फबारी के कारण अटल टनल से सोलंगनाला तक सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई. जिसके कारण फिसलन बढ़ने से सड़क पर गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही मनाली प्रशासन फौरन ऐक्शन में आया और उसने रास्ते में फंसी इन गाड़ियों को निकालने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. तब जाकर गाड़ियों को सकुशल निकाला जा सका.

बद्रीनाथ में बर्फबारी (Photo/PTI)
4/6

बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम तक बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण इन देवधामों की खूबसूरती में चार-चांद लग चुका है. वहीं, अभी तक सूने पड़े राज्य के पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी होते सैलानियों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है. चाहे विकासनगर हो या फिर औली, प्रकृति की इस खूबसूरत कारीगरी को देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

Dal Lake (Photo/PTI)
5/6

जम्मू-कश्मीर के भी ऊंचाई वालों इलाकों में प्रकृति का ये अनोखा श्रृंगार देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है. जिसके कारण श्रीनगर की मशहूर डल झील के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम चुकी है. इस वजह से डल झील में शिकारा चलाने वाले लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. वहीं, राजौरी और पुंछ में भी कड़ाके की डंठ के कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. 
 

चमोला में बर्फबारी (Photo/PTI)
6/6

उत्तराखंड के चमोली में खूब बर्फबारी हुई है. सड़कों पर बर्फ जमी हुई है. सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.