scorecardresearch
ट्रैवल

Kerala Travel Guide: मुन्नार के बाग़ानों से वरकला के बीच तक… केरल को 6 दिन में कैसे घूमें? बजट में ऐसे करें प्लानिंग

Kerala Travel Guide
1/10

Kerala Travel Guide: भारत में घूमने के लिए बहुत कुछ है लेकिन एक जगह ऐसी है जिसके बिना भारत भ्रमण अधूरा माना जाएगा. केरल को भगवान को देश कहा जाता है. केरल भारत (Kerala) की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. सुंदर बीच, चारों तरफ हरियाली, जंगल, पहाड़ और झरने. सब कुछ तो है भगवान के इस देश में.

Kerala Travel
2/10

माना जाता है कि केरल में घूमना (Kerala Travel) काफी खर्चीला है. जो लोग केरल घूमने नहीं आए. उनको ऐसा ही लगता है. अगर सही से घूमेंगे तो केरल बजट में घूमने के लिए एकदम बढ़िया है. केरल को 6 दिन (Kerala 6 Day Travel Planning) में अच्छे-से एक्सप्लोर कर सकते हैं.

केरल में 6 दिन में कहां और कैसे घूमें? केरल को एक्सप्लोर करने का परफेक्ट प्लान (Kerala Travel Plan) आपको बता देता हूं. आइए केरल के इस आइटेनेरी पर नजर डालते हैं.

How To Reach Kerala
3/10

कैसे पहुंचें?
केरल पहुंचने के लिए ट्रेन और फ्लाइट सबसे (How To Reach Kerala) अच्छा साधन हैं. ट्रेन और फ्लाइट केरल में अच्छे से कनेक्टेड हैं.

फ्लाइट से: कोच्चि एयरपोर्ट केरल के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक है. फ्लाइट से दिल्ली से कुछ ही घंटों में कोच्चि पहुंच जाएंगे.

ट्रेन से: ट्रेन से भी केरल जा सकते हैं. कोच्चि समेत केरल में कई बड़े स्टेशन हैं. केरल भारतीय रेल नेटवर्क से अच्छे-से कनेक्टेड है.

Kochi Travel Places
4/10

कोच्चि से करें शुरू
केरल को घूमने की शुरूआत कोच्चि (Kochi Travel Places) से कर सकते हैं. कोच्चि पहुंचते ही केरल की घुमक्कड़ी शुरू हो जाएगी. पहला दिन केरल के इस शानदार शहर में बिताइए. कोच्चि में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं.

कोच्चि में आप मट्टनचेरी पैलेस जा सकते हैं. इसे महल को डच पैलेस के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा कोच्चि का मरीन ड्राइव भी बेहद शानदार है. शाम के समय यहां जरूर जाना चाहिए. साथ ही कोच्चि के म्यूजियम को देखना न भूलें.

Munnar Travel Places
5/10

मुन्नार
केरल यात्रा के दूसरे दिन सबसे चाय के बागानों की तरफ निकल पड़िए. कोच्चि से मुन्नार (Kochhi To Munnar) लगभग 127 किमी. है. कोच्चि से मुन्नार के लिए बसें भी चलती हैं. इसके अलावा टैक्सी से भी मुन्नार जा सकते हैं. कोच्चि से मुन्नार कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे.

कोच्चि से मुन्नार का रास्ता बेहद शानदार है. मुन्नार में घूमने (Munnar Travel Places) के लिए काफी कुछ है. टी-गॉर्डन के अलावा मुन्नार में टॉप स्टेशन जा सकते हैं. इसके अलावा कुंडला लेक, एराविकुलम नेशनल पार्क और चोकरामुडी पीक भी देखने जा सकते हैं. ये पीक मुन्नार की सबसे ऊंची जगह है.

मुन्नार किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं है. इस जगह के नजारे आप भूल नहीं पाएंगे. मुन्नार की हरियाली हर किसी को पसंद आती है. रात के समय मुन्नार के मार्केट में टहलें और साउथ इंडियन फूड का मजा लें. इस तरह केरल में दूसरा दिन पूरा हो जाएगा.

Thekkady Travel Places
6/10

सुंदरता से लबरेज है ये जगह
अगले दिन मुन्नार से थेक्कड़ी (Munnar To Thekkady) के लिए निकल पड़िए. थेक्कड़ी केरल के इडुक्की जिले में पड़ता है. मुन्नार से थेक्कड़ी लगभग 100 किमी. दूर है. केरल का ये रास्ता भी सुंदर मंजरों से भरा हुआ है.

थेक्कड़ी में कल-कल बहती नदी, आसमान से भी ऊंचे झरने, हरे-भरे जंगल और शानदार पहाड़ हैं. थेक्कड़ी (Thekkady Travel Places) में पेरियार नेशनल पार्क से घूमने की शुरूआत कर सकते हैं. इसके अलावा इस जगह पर इडुक्की आर्क डैम और मसालों के बाग भी देखने लायक हैं. राजा का महल तो थेक्कड़ी की सबसे शानदार जगहों में से एक है. 

रात केरल की इस शानदार जगह पर ही गुजारें. थेक्कड़ी में ठहरने के लिए कई सारे होटल हैं. अपने बजट के हिसाब से आप इनमें ठहर सकते हैं.

Alleppey Travel Places
7/10

अगला ठिकाना अलेप्पी
थेक्कड़ी को एक्सप्लोर करने के बाद अगले दिन अलेप्पी (Thekkady To Alleppey) के लिए निकल जाइए. थेक्कड़ी से अलेप्पी लगभग 150 किमी. दूर है. अलेप्पी अपने बैकवॉटर्स के लिए फेमस है. यहां आप बोट में बैठकर इस जगह का आनंद ले सकते हैं.

अलेप्पी में बड़ी-सी नाव में एक रात ठहर भी सकते हैं. इस जगह (Alleppey Travel) पर घूमने के लिए काफी कुछ है. अलेप्पी में मारारी बीच, अलेप्पी कुमारकोम वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी और वेम्बनाड लेक देखने लायक हैं. ये जगहें केरल की इस जगह को हटकर बनाती हैं.

Kovalam Travel Places
8/10

एक और नई जगह
केरल में वैसे तो घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं लेकिन कुछ अच्छी जगहों के बारे में कम लोगों को पता है. कोवलम केरल की उन्हीं जगहों में से एक है. अलेप्पी से कोवलम (Alleppey To Kovalam) लगभग 170 किमी. है. अगले दिन कोवलम पहुंच जाइए.

कोवलम बीच (Kovalam Travel) इस जगह की सबसे शानदार जगह है. समुद्र किनारे टहलने का एक अलग ही मजा है. इसके अलावा कोवलम में पलारुवी वॉटरफॉल और अष्टमुडी लेक भी देखने लायक है. साथ में इस जगह पर करुणागपल्ली और थेवली पैलेस को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Trivendrum Travel Places
9/10

आखिरी दिन त्रिवेन्द्रम
केरल यात्रा के आखिरी दिन कोवलम में कुछ और घंटे बिता सकते हैं. कुछ जगहें छूट गईं हों तो उन जगहों पर जाने का प्रयास करें. कोवलम से लगभग 24 किमी. दूर त्रिवेन्द्रम है. कुछ ही मिनटों में त्रिवेन्द्रम पहुंच जाएंगे.

त्रिवेन्द्रम को तिरुवंतपुरम के नाम से भी जाना जाता है. तिरुवंतपुरम में कुछ जगहों को घूमने के बाद वापसी के लिए निकल सकते हैं. तिरुवंतपुरम से भारत की बड़ी जगहों के लिए ट्रेन चलती हैं. इसके अलावा तिरुवंतपुर में एयरपोर्ट भी है. कोच्चि से शुरू हुई केरल की यात्रा तिरुवंतपुरम में जाकर पूरी हो जाएंगी.

Best Time To Visit Kerala
10/10

कब जाएं केरल?
केरल को घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दी और बारिश को होता है. हालांकि, बारिश में घूमना थोड़ा कठिन हो जाता है. इसलिए केरल को अच्छे से घूमना है तो दिसंबर से फरवरी के बीच में आने का प्लान बनाएं.