scorecardresearch
ट्रैवल

Trip to Mumbai: भारत का सबसे रोमांटिक और खुशहाल शहर है मुंबई, जाने का बना रहे प्लान तो इन जगहों की भी करें ट्रिप

mumbai
1/5

टाइम आउट दुनिया भर के हजारों लोगों के साथ एक ग्लोबल सर्वे किया है. इस सर्वे में घूमने की जगहों, कल्चर, फूड और नाइटलाइफ जैसी कई चीजों के मामले में बेहतरीन जगहों को शामिल किया गया. इस सर्वे में शहरों की लिस्ट में भारत के शहर, मुंबई को 49वां स्थान मिला है. यानी कि मुंबई अपने रोमांटिक आकर्षण, स्ट्रीट फूड, नाईटलाइफ, विजिट प्लेसेस को लेकर टाइम आउट 2025 की लिस्ट में 49वां स्थान पर आया है. सर्वे में इसे भारत का सबसे रोमांटिक और खुश शहर कहा गया है. अगर आप अपनी बिजी लाइफ से ब्रेक चाहते हैं तो मुंबई या इसके आसपास की जगहों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

lanavala
2/5

लोनावला: वैसे तो आप लोनावला सालभर में कभी भी जा सकते हैं, लेकिन मानसून के दौरान यहां आपको एक्स्ट्रा मजा आएगा. लोनावला मुंबई से 96 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हिल स्टेशन है. यहां आप प्राकृतिक हरियाली, नदी, और किले का मजा ले सकते हैं. यहां आपको सुकून के साथ कई हाइकिंग और ट्रेकिंग भी करने को मिलेंगी. मुंबई की फेमस जगहें घूमने के बाद आप यहां का प्लान कर सकते हैं. 

alibaug
3/5

अलीबाग: अलीबाग को महाराष्ट्र के गोवा के नाम से भी जाना जाता है. ये जगह भी मुंबई से बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं. यहां इतने बीच हैं कि आप बस घूमते ही रह जाएंगे. अगर आप अलीबाग जा रहे हैं तो आप मांडवा जेट्टी बीच, आवास बीच, सदावने बीच घूमने जा सकते हैं. अगर गोवा का प्लान सक्सेसफुल नहीं हो रहा है तो अलीबाग का प्लान बनाएं और बीच का मजा लें. 

khandala
4/5

खंडाला: लोनावला से कुछ दूरी पर स्थित खंडाला अपनी खूबसूरत पहाड़ियों, शानदार व्यू, हरियाली और घाटी के लिए जाना जाता है. यहां जाते ही आपका सारा तनाव छू मंतर हो जाएगा. अगर आप यहां जा रहे हैं तो यहां के भूशी झील जाना न भूलें. साथ ही, यहां मिलने वाले लोकल मराठी खाने का जायका भी जरूर लें.

kas pathar
5/5

कास पठार: अगर आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं जिसके बारे में ज्यादा नहीं सुना तो कास पठार जाएं. यहां फैले सुंदर रंग-बिरंगे फूल एक खूबसूरत चादर जैसे लगते हैं, जिन्हें सिर्फ निहारते रहने का मन करता है. कहा जाता है कि यहां 850 फूलों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. कास पठार एक बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन भी माना जाता है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ जाने के लिए कोई जगह देख रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी.