scorecardresearch
ट्रैवल

Trip under rs. 10000 from Delhi: दस हजार से कम बजट में घूम सकते हैं दिल्ली के आसपास ये 5 जगहें, करें ट्रिप प्लान

agra
1/5

आगरा
इतिहास, प्रेम और कला का संगम, आगरा उत्तर प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है. यह शहर न सिर्फ अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां की संस्कृति, कला और खाने की भी अलग पहचान हैं. दिल्ली से मात्र 3-4 घंटे की ड्राइव करके आप आगरा पहुंच सकते हैं. प्रेम के प्रतीक कहे जाने वाले ताजमहल के अलावा आप आगरा के दो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल- आगरा किला और फ़तेहपुर सीकरी जैसी खास जगहें भी घूम सकते हैं. स्मारकों के अलावा, आगरा खाने के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन जगह है. आगरा का मशहूर पेठा दिल्ली वापस लाना न भूलें. हैंडीक्राफ्ट के लिए सदर बाज़ार और किनारी बाज़ार जाएं. 

  • घूमने के स्थान: ताज महल, आगरा किला, फ़तेहपुर सीकरी, इतिमादुद्दौला का मकबरा, मेहताब बाग
  • बजट: रु. 5,000 से रु. 10,000
  • घूमने का बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मार्च
  • कैसे पहुंचें: दिल्ली से आगरा आप फ्लाइट, ट्रेन या बस से जा सकते हैं. दिल्ली-आगरा की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है तो आप अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं. 

Photo: Unsplash/@Naman Pandey

jaipu
2/5

जयपुर 
गुलाबी शहर के नाम से जाने जाना वाला जयपुर राजस्थान की राजधानी और भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. संस्कृति-कला, ऐतिहासिक किले, शाही महल, और रंगीन बाजार इसे और भी खास बनाते हैं. दिल्ली से महज 5-6 घंटे की दूरी का सफर तय कर आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर किला, जल महल, और जंतर मंतर जैसे तमाम जगहों पर घूम सकते हैं. यहां के पारंपरिक व्यंजन दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, केर-सांगरी और मावा कचौड़ी आदि का लुत्फ उठा सकते हैं.

  • घूमने के स्थान: आमेर किला, जंतर मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, चौकी ढाणी
  • बजट: रु. 7,000 से रु. 10,000
  • घूमने का बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मार्च
  • कैसे पहुंचें: जयपुर का निकटतम हवाई अड्डा, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और निकटतम रेलवे स्टेशन, जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन है. बस या गाड़ी से भी आप जा सकते हैं. 

Photo: Unsplash/@Aditya Siva

kasauli
3/5

कसौली (हिमाचल प्रदेश)
कसौली हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो दिल्ली से लगभग 5-6 घंटे की ड्राइव पर है. यहां का शांत माहौल, ठंडी हवा आपको स्ट्रेस फ्री करने के लिए काफी है. यहां की सनसेट पॉइंट और वॉकर ट्रेल एक खूबसूरत ट्रैकिंग रूट जो पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती हैं इसे और भी आकर्षक बना देती हैं. आप चाहे तो यहां के बाजार से हस्तशिल्प, आर्टिफैक्ट्स और स्थानीय उत्पाद खरीद सकते हैं. 

  • घूमने की जगहें- मंकी पॉइंट, टॉय ट्रेन राइड, टिंबर ट्रेल, मॉल रोड आदि
  • बजट- 10000 रुपए तक 
  • घूमने का बेस्ट टाइम- अक्टूबर से मार्च तक 
  • कैसे पहुंचें: आप बस या गाड़ी से कसौली जा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन से भी आप जा सकते हैं. 

Photo: Unspalsh/@Zonayed Ahmed

prem mandir
4/5

मथुरा-वृंदावन 
मथुरा-वृंदावन एक धार्मिक स्थान है जहां माना जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म, पालन-पोषण और प्रवास हुआ था. इस जगह पर आज भी भगवान का वास माना जाता है. मंदिरों, तालाबों के अलावा यह जगह खानपान के लिए मशहूर है. यहां के पेड़े बहुत फेमस हैं. 

  • घूमने के स्थान: बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, गोवर्धन हिल
  • बजट: रु. 3,000 से रु. 5,000
  • घूमने का बेस्ट टाइम: अक्टूबर से मार्च
  • कैसे पहुंचें: यहां निकटतम हवाई अड्डा है आगरा हवाई अड्डा और निकटतम रेलवे स्टेशन है मथुरा रेलवे स्टेशन. दिल्ली से आप यहां बस और गाड़ी से आराम स पहुंच सकते हैं. 

Photo: Unsplash/@Pranav Kumar

rishikesh
5/5

ऋषिकेश
गंगा नदी के किनारे स्थित और हिमालय की तलहटी में बसे ऋषिकेश को योग नगरी और गेटवे टू गढ़वाल हिमालय के रूप में जाना जाता है. आप यहां त्रिवेणी घाट की गंगा आरती, लक्ष्मण झूला, राम झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, एडवेंचर से लिए आप रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कायाकिंग और कैंपिंग जैसे तमाम चीजों का आनंद अपने दोस्तों के साथ ले सकते है.

  • घूमने के स्थान: लक्ष्मण झूला, राम झूला, हरिद्वार, बीटल्स आश्रम
  • बजट: रु. 10,000 तक
  • घूमने का बेस्ट टाइम: सितंबर से जून
  • कैसे पहुंचें: ऋषिकेश का निकटतम हवाई अड्डा है देहरादून हवाई अड्डा और निकटतम रेलवे स्टेशन है हरिद्वार रेलवे स्टेशन. आप बस या गाड़ी से भी यहां पहुंच सकते हैं. 

Photo: Unsplash/@Niloy Banerjee